चरही घाटी यूपी मोड़ में बस पलटने से दर्जन भर घायल

: घायलों को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:41 PM

चरही. हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी यूपी मोड़ एनएच-33 के पास मंगलवार की अहले सुबह विक्रम बस पलट गयी. बस में लगभग 60 लोग सवार थे, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. चरही पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बस (जेएच 09 बीड़ी/2221) के सवार लोग छपरा जिले के दिघवारा महिटानी से रांची शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. सभी एक ही परिवार के हैं. बताया गया कि चरही यूपी मोड़ में सड़क घुमावदार होने के कारण चालक ने बस से अपना संतुलन खो बैठा और डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरे लेन में बस जाकर पलट गयी. बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की सूची: आरती सिंह एक वर्ष, ममता देवी 34 वर्ष, सोनी सिंह 22 वर्ष, पलक सिंह 17 वर्ष, केसरी सिंह आठ वर्ष, रेखा सिंह 60 वर्ष, बसंत 60 वर्ष, उषा देवी 55 वर्ष, रंजीत सिंह 40 वर्ष, प्रतीक कुमार 12 वर्ष, लालबिहारी 28 वर्ष, सुरभि सिंह 26 वर्ष, ऋषिकेश 25 वर्ष के नाम शामिल हैं. सभी घायल बिहार छपरा के रहने वाले हैं. सूचना पर चरही पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को निकाल कर हजारीबाग सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क को हटाया और थाना परिसर ले आयी. घुमावदार सड़क व कुहासा बनी घटना का कारण : बताया जाता है कि चरही घाटी यूपी मोड़ अधिक घुमावदार व अधिक कुहासा होने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचएआई ने जब से चरही यूपी मोड़ में घुमावदार घाटी का निर्माण किया है, तब से सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है. दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन को कदम उठाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version