Jharkhand Chunav 2024: बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इसकी जानकारी बरकट्ठा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को अमित शाह की चुनावी सभा गैडा हाईस्कूल मैदान में होगी. सोमवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मंगलवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तैयारियों का जायजा लेंगे.

बरकट्ठा आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने कहा कि तीन नवंबर को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैडा हाईस्कूल मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन सुनिश्चित हुआ है. इसको लेकर विधायक अमित यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की.

मंगलवार को दीपक प्रकाश करेंगे निरीक्षण

अमित कुमार यादव ने कहा कि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मंगलवार को कार्यक्रम स्थल गैड़ा हाईस्कूल मैदान का निरीक्षण कर इसकी विधिवत जानकारी देंगे. मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बैग से मिले 1.57 करोड़ के आभूषण, हीरा-सोना देख दंग रह गए अधिकारी

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में इस एनडीए प्रत्याशी के काफिले से हथियार और कारतूस जब्त, तीन के खिलाफ FIR दर्ज