21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:24 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandHazaribaghहाथियों का झुंड बड़कागांव के जुगरा गांव पहुंचा, 4 घरों को किया...

हाथियों का झुंड बड़कागांव के जुगरा गांव पहुंचा, 4 घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

- Advertisment -

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव वन क्षेत्र के तहत जुगरा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. 5 एकड़ भूमि में लगे धान, मकई और गन्ना के फसल को नुकसान पहुंचाया. वहीं, 4 घरों को ध्वस्त कर दिया. इससे किसानों एवं गरीबों की लाखों रुपये की क्षति हुई है.

बताया गया कि जुगरा के झरना पहाड़ के पास हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाने से भुनेश्वर साव के खेत में लगे गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा ईश्वरी साव, भीम साव, राजू साहू, जितेंद्र साहू, महादेव साव और अशोक साहू के खेतों में लगे धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं तुलसी राणा, चेतलाल महतो, चेतलाल महतो (द्वितीय ) और राजकुमार महतो के घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.

Also Read: झारखंड के हर जिले से 2 शिक्षकों को मिलेगा कोरोना शिक्षा योद्धा पुरस्कार, मांगे गये नाम

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को जानकारी दी गयी. वन विभाग के आरक्षी भूपेंद्र कुमार ने हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना विभाग को दी है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचाया गया है, उन्हें विभाग के अधिकारी विभाग की ओर से जल्द मुआवजा दिलायेंगे.

ग्रामीणों ने कहा हाथियों की संख्या 18 से 20 है. वे झरना के पास खेतों के नुकसान पहुंचा कर टावर जंगल के पास जमे हैं. रात होते ही हाथी गांव की ओर आने लगते हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव वन क्षेत्र के तहत जुगरा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. 5 एकड़ भूमि में लगे धान, मकई और गन्ना के फसल को नुकसान पहुंचाया. वहीं, 4 घरों को ध्वस्त कर दिया. इससे किसानों एवं गरीबों की लाखों रुपये की क्षति हुई है.

बताया गया कि जुगरा के झरना पहाड़ के पास हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाने से भुनेश्वर साव के खेत में लगे गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा ईश्वरी साव, भीम साव, राजू साहू, जितेंद्र साहू, महादेव साव और अशोक साहू के खेतों में लगे धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं तुलसी राणा, चेतलाल महतो, चेतलाल महतो (द्वितीय ) और राजकुमार महतो के घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.

Also Read: झारखंड के हर जिले से 2 शिक्षकों को मिलेगा कोरोना शिक्षा योद्धा पुरस्कार, मांगे गये नाम

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को जानकारी दी गयी. वन विभाग के आरक्षी भूपेंद्र कुमार ने हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना विभाग को दी है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचाया गया है, उन्हें विभाग के अधिकारी विभाग की ओर से जल्द मुआवजा दिलायेंगे.

ग्रामीणों ने कहा हाथियों की संख्या 18 से 20 है. वे झरना के पास खेतों के नुकसान पहुंचा कर टावर जंगल के पास जमे हैं. रात होते ही हाथी गांव की ओर आने लगते हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें