Hazaribagh Assembly Election Result 2024: अबकी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इसलिए मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. मैदान में यों तो कुल 23 उम्मीदवार हैं. लेकिन असल टक्कर तो बीजेपी के प्रदीप प्रसाद और कांग्रेस के मुन्ना सिंह में है.

हजारीबाग में भिड़ रहे हैं प्रदीप और मुन्ना, साथ में 21 उम्मीदवार और आजमा रहे भाग्य

उम्मीदवारपार्टी
अभिषेक कुमारबीएसपी
प्रदीप प्रसादबीजेपी
मुन्ना सिंहकांग्रेस
उदय कुमार मेहताजेएलकेएम
निर्मल सावलोकहित अधिकार पार्टी
निशांत कुमार सिन्हापीपीआई (डी)
प्रदीप कुमार पांडेयएनसीपी
फहीमुद्दीन अहमदसमता पार्टी
रामेश्वर राम कुशवाहाभारतीय राष्ट्रीय फारवर्ड ब्लॉक
संजय कुमारआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
सतीश कुमारराष्ट्रीय समानता दल
सुरेश ठाकुरभाारतीय सर्वजन विकास पार्टी
अरबिंद कुमार ओझानिर्दलीय
टेकोचंद महतोनिर्दलीय
प्रशांत कुमार वर्मानिर्दलीय
भैया बांके बिहारीनिर्दलीय
मुकेश कुमार कसेरानिर्दलीय
मो मोइनुद्दीन अहमदनिर्दलीय
राज कुमार सिंहनिर्दलीय
विक्रम राणानिर्दलीय
सचिदानंद पांडेयनिर्दलीय
सिंटू रामनिर्दलीय
हर्ष अजमेरानिर्दलीय

2019 में लगातार दूसरी बार जीते भाजपा के मनीष जायसवाल

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग से 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. इसमें एक महिला भी थी. इस वर्ष हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनीष जायसवाल विजेता बने थे. मनीष जायसवाल को 106208 (49.12 प्रतिशत) वोट मिले थे. कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद को 54396 (25.16 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर थे. वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 385044 थी. इसमें से 216223 यानी 56.16 प्रतिशत ने मतदान किया था.