ओबीसी को आरक्षण के नाम पर छला गया : अध्यक्ष

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया. एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और ज्ञापन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 4:37 PM
an image

हजारीबाग.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया. एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और ज्ञापन दिया. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष व चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ओबीसी को आरक्षण के नाम पर छलने का काम किया है. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने 27% आरक्षण 16% एनेक्सर एक को और 11% एनेक्सर दो को आरक्षण की घोषणा की थी, पर पांच वर्ष बाद भी उसे लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि गैरमजरूआ जमीन, जिसका रसीद कटते आ रहा है, उसे काटने का आदेश निर्गत किया जाये और पूर्व की भांति खरीद-बिक्री का भी अधिकार दिया जाए. मंच के महामंत्री छेदी ठाकुर ने कहा कि गैर आदिवासियों को सीएनटी एक्ट से बाहर किया जाये. प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये.मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र नियमानुसार 10 दिन के अंदर सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय से निर्गत किया जाये. मंच के उपाध्यक्ष चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, मंच की उपाध्यक्ष मालाकार समाज के अध्यक्ष भोला भगत ने भी अपने विचार रखे. मौके पर महेंद्र ठाकुर, कपिल विश्वकर्मा, कृष्ण शर्मा, मनोज राणा, उमेश राणा, जुगल प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, रेणुका साहू, सुरेश प्रजापति, लखन निषाद,बाल गोविंद निषाद, विनोद भगत, वीरेंद्र भगत, मुकेश मालाकार, राकेश वर्मा, विजय कुमार ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद, अमरदीप कुमार चंद्रवंशी, महेंद्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए. संचालन छेदी ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version