प्रवासी श्रमिकों के बीच आहार के पैकेट का वितरण

कोरोना आपदा काल के दौरान गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री आहार पैकेट्स वितरण अभियान की शुरुआत की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 1:00 AM
an image

कटकमसांडी : कोरोना आपदा काल के दौरान गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री आहार पैकेट्स वितरण अभियान की शुरुआत की गयी है. गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग के कुसुंभा पंचायत भवन में 40 प्रवासी श्रमिकों के बीच मुख्यमंत्री आहार पैकेट का वितरण किया गया.

प्रति पैकेट्स में 10 किलो चावल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो चना दाल, एक लीटर सरसों तेल तथा एक किलो नमक दिये गये. विधायक ने कहा कि कटकमदाग प्रखंड में कुल 1027 प्रवासी श्रमिक घर लौटे हैं, जिनमें अभी कुल 300 पैकेट्स प्रखंड मुख्यालय को इनके बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है.

मौके पर कटकमदाग बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, प्रखंड प्रमुख अशोक यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, कुसुंभा मुखिया गणेश तुरी, कटकमदाग मुखिया आशीष कुमार गुप्ता, प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष कमल कुमार साहू, भाजपा कार्यकर्ता अरुण राणा, बसंत यादव, सुनील यादव, राकेश यादव, चेतलाल यादव, सुरेंद्र राणा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version