टैक्सी ठहराव के पास नालियों में गंदगी

टैक्सी ठहराव के पास नालियों में गंदगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 12:05 AM
an image

बड़कागांव : बड़कागांव टैक्सी ठहराव के पास नालियों में गंदगी का अंबार है. यहां के दुकानदार गंदगी को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री को ट्वीट कर सफाई की मांग कर चुके है, लेकिन अब तक इस पर गंभीरता नहीं बरती गयी है.

दुकानदार मो कामिल, मो हामिद व रघुनंदन प्रसाद का कहना है कि गंदगी के कारण आसपास से हमेशा बदबू आता रहता है. साफ-सफाई नहीं होने से बीमारी फैल सकती है. स्थानीय लोगों के अनुसार जुगरा निवास से लेकर दाता बाबा मजार तक नाली जाम है.

कहां-कहां है गंदगी : बड़कागांव अांबेडकर मुहल्ला के भुइयां टोली, पीपल पेड़ के पास, दिनेश्वर दास के घर के पास, बसरिया टोला, आदर्श मध्य विद्यालय, रेंज ऑफिस से लेकर काली मंदिर तक, मुख्य चौक से लेकर दैनिक बाजार गंदगी का अंबार है.

Next Article

Exit mobile version