अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
हजारीबाग के कन्हरी रोड स्थित स्वेता ज्वेलर्स में तीन हथियार बंद अपराधियों ने 28 अप्रैल की देर रात लाखो रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापामारी कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
कैसे हुई घटना
स्वेता ज्वेलर्स संचालक ने पुलिस को बताया कि नकाब पोश तीन अपराधी एक स्कूटी में सवार होकर आए थे. तीनों अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी. तीनों पिस्तौल लहराते हुए बेधड़क दुकान के अंदर घुस गए. अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारने की धमकी दी. गोली मरने की धमकी सुनकर दुकानदार सहम गया. इसी का फायदा उठाकर दुकान से सोना चांदी के लाखो रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. अभी कितने के जेवर लुटेरे ले गए इसका आकलन किया जा रहा है.
क्या कहा पुलिस ने
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि घटना को लेकर छापेमारी चल रही है. रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधियों के फिंगर प्रिंटस के नमूने लेने के लिए फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट को बुलाया गया है. उन्होंने फिंगर प्रिंटस के नमूने ले लिए हैं. थाना प्रभारी ने अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की बात की.
Also Read : विवाहिता ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या