बरही में अम्मा की मनी 55वीं पुण्यतिथि

बरही में अम्मा की मनी 55वीं पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 4:28 AM
an image

बरही : प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बरही न्यू कॉलोनी स्थित इकाई में प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती ब्रह्मकुमारी अम्मा की 55वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. संस्था की बीके राज योगनी रीना बहन ने पुण्यात्मा को याद किया व उनकी आध्यत्मिक शिक्षा से उपस्थित श्रद्धालुओं को अवगत कराया.

उन्होंने ब्रह्मकुमारी की सात अनुदेशों स्वमान ज्ञान, स्वमान पवित्रता, स्वामान प्रेम, स्वामान शांति, स्वामान सुख, स्वामांन आनंद व स्वामान शक्ति के बारे में बताया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने अम्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया. कार्यक्रम में ज्योति बहन, सारिका बहन, सविता माता, सोनी बहन, संगीता बहन, चंद्रवती माता, सहदेव भाई, जीतनी माता व महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Posted by : Pritish Sahay

Exit mobile version