एंबुलेस समय पर मिलती, तो बच सकती थी युवक की जान

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दर्जन भर घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:38 PM

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दर्जन भर घायल टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र की जनता को पिछले चार महीने से 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां के लोग निजी वाहन या ऑटो से इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. मरीजों या दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाटीझरिया में एंबुलेंस सर्विस शुरू की गयी थी, लेकिन वह चार माह से बंद है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाटीझरिया की एंबुलेंस को श्रावण माह में देवघर भेज दिया गया. इसके बाद से टाटीझरिया में 108 एंबुलेंस सेवा ठप है. इसका खमियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं. ताजा मामला बुधवार का है. एनएच-522 पर टाटीझरिया में तेलियाबाट के समीप सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय करण कुमार ऊर्फ छोटू भुईयां (पिता श्री भुईयां) के रूप में की गयी. बताया गया कि टाटीझरिया के झरपो से दर्जन भर मजदूर ईंट भट्ठा में काम करने के लिए टेंपो (जेएच 02 बीएस-2504) से सरिया जा रहे थे. इसी दौरान टाटीझरिया के तेलियाबाट के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें झरपो निवासी करण कुमार ऊर्फ छोटू भुईयां समेत अन्य घायल हो गयें. घायलों को अस्पताल भेजने के लिए तत्काल एंबुलेस नहीं मिल पायी, दारू से बुलायी गयी एंबुलेंस से घायलों को हजारीबाग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान करण ऊर्फ छोटू भुईयां की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भारती कुमारी को हजारीबाग अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया है. घायलों में प्रदीप भुईयां, मुकेश भुईयां, राहुल भुईयां, दीना भुईयां, कारू भुईयां, सुरेश भुईयां सहित कई लोग शामिल हैं. टेंपो झरपो निवासी पंकज कुमार का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें, तो यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती, तो शायद युवक की जान बच जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version