सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

खंड के भरनो चट्टी रोड रायकेरा के समीप शुक्रवार की रात्रि सड़क हादसे में लोहरदगा जिला के भंडरा निवासी महादेव उरांव (30) की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 4:53 PM
an image

भरनो. प्रखंड के भरनो चट्टी रोड रायकेरा के समीप शुक्रवार की रात्रि सड़क हादसे में लोहरदगा जिला के भंडरा निवासी महादेव उरांव (30) की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी भरनो पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार महादेव अपने दो साथियों के साथ बाइक पर अपनी बहन के घर पंडरानी गांव आया था. वहां से लौटने के क्रम में रात्रि को अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे सभी घायल हो गये. इलाज क्रम में महादेव की मौत हो गयी. जबकि उसे दो अन्य साथी को हल्की चोटें आयी है. वहीं शनिवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

Exit mobile version