16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:48 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGumlaबरिसा टोंगरी तालाब में नहाने के क्रम युवक की डूबने से मौत

बरिसा टोंगरी तालाब में नहाने के क्रम युवक की डूबने से मौत

- Advertisment -

इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने किया हंगामा

गुमला

. शहर के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद हुजैफा (20) अपने दोस्त मो दिलकश व छोटू के साथ स्कूटी से बरिसा टोंगरी स्थित तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में मो हुजैफा अचानक गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हुजैफा के दोस्तों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ डॉली किस्पोट्टा ने उसे मृत घोषित कर दिया. मो हुजैफा की मौत की खबर मिलते मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी. मृतक के परिजन हुजैफा को आइसीयू में भर्ती करने की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ने सिर्फ बीपी की जांच की उसका कोई इलाज नहीं किया. परिजनों द्वारा हंगामा करने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हंगामा होते देख डॉ डॉली किस्पोट्टा ने इसकी जानकारी डीएस डॉ अनुपम किशोर को दी. डीएस ने एसडीओ व डीएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद एएसआइ हेमा व महिला पुलिस जवान को अस्पताल भेजा गया. पुलिस को आया देख परिजन शांत हुए. इस बीच अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मो मुशाहिद आजमी, झामुमो नगर मंडल अध्यक्ष मो लड्डन समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया. एसआइ अंकित राज ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने किया हंगामा

गुमला

. शहर के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद हुजैफा (20) अपने दोस्त मो दिलकश व छोटू के साथ स्कूटी से बरिसा टोंगरी स्थित तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में मो हुजैफा अचानक गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हुजैफा के दोस्तों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ डॉली किस्पोट्टा ने उसे मृत घोषित कर दिया. मो हुजैफा की मौत की खबर मिलते मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी. मृतक के परिजन हुजैफा को आइसीयू में भर्ती करने की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ने सिर्फ बीपी की जांच की उसका कोई इलाज नहीं किया. परिजनों द्वारा हंगामा करने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हंगामा होते देख डॉ डॉली किस्पोट्टा ने इसकी जानकारी डीएस डॉ अनुपम किशोर को दी. डीएस ने एसडीओ व डीएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद एएसआइ हेमा व महिला पुलिस जवान को अस्पताल भेजा गया. पुलिस को आया देख परिजन शांत हुए. इस बीच अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मो मुशाहिद आजमी, झामुमो नगर मंडल अध्यक्ष मो लड्डन समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया. एसआइ अंकित राज ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें