करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

बसिया थाना के नारेकेला गांव में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 8:36 PM
an image

बसिया. बसिया थाना के नारेकेला गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से प्रेमावती देवी (40) की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि बचाव के लिए गये लखन बड़ाइक (35) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नारेकेला गांव में नदी से पटवन के लिए बिजली संचालित मोटर लगा कर कई लोग खेतीबारी करते हैं. उन्हीं में किसी द्वारा नदी के समीप मोटर लगाया गया था. इस दौरान नदी में विद्युत प्रवाहित हो गयी थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे प्रेमावती देवी नदी में नहाने गयी थी. इस दौरान करंट की चपेट में आ गयी. चिल्लाने की आवाज सुन कर बगल में ही खेत में काम कर रहा लखन बड़ाइक वहां पहुंच कर बचाने की कोशिश करने लगा, जिससे वह भी घायल हो गया. इसके बाद किसी ने तार को खींच कर वहां से हटाया. आनन- फानन में दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रेमावती को मृत घोषित कर दिया. घायल लखन बड़ाइक का इलाज रेफरल अस्पताल बसिया में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते बसिया पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज मामले की जांच में जुटी है.

Exit mobile version