ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
Weather Forecast Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून दस्तक देने को है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण इस बार समय से पहले झारखंड में मानसून के प्रवेश करने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो आज शनिवार की देर रात या रविवार तक राज्य में मानसून प्रवेश कर सकता है. आज 12 जून को दक्षिण, मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. अगले पांचों दिन झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
झारखंड में मानसून के प्रवेश करने के संकेत मिलने लगे हैं. आज शनिवार की देर रात या रविवार तक राज्य में मानसून प्रवेश कर सकता है. मानसून के प्रवेश करने के साथ ही झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मानसून के समय से पूर्व प्रवेश करने का अनुमान है.
केरल में मानसून आने के 15 दिनों में झारखंड में मानसून आता था. इस बार 10 दिनों में ही मानसून प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. अगले पांचों दिन झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है. आज 12 जून को दक्षिण, मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
रांची मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद कहते हैं कि 13 जून तक झारखंड में मानसून आ जायेगा. स्थिति अनुकूल बन रही है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra