शिक्षिका पुत्र हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

भेजे गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:38 PM
an image

रायडीह. फिरौती की रकम नहीं पहुंचाने पर मंझाटोली निवासी रिटायर्ड शिक्षिका मंजुला खलखो के पुत्र मनोज मिंज की अपहरण कर हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मांझाटोली निवासी गुलाब उरांव व अनूप बीरेंद्र बा शामिल हैं. दोनों को मांझाटोली से रायडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार किया. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. बताते चलें कि आरोपियों ने 26 जनवरी 2024 को मनोज मिंज से फिरौती की मांग को लेकर अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को पोगरा गांव के एक कुआं में फेंक दिया था. हत्या के छह दिन के बाद एक फरवरी को उसका शव मिला था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम कर दिया था. रायडीह थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान में उपरोक्त दोनों आरोपियों का नाम सामने आया था.

Exit mobile version