नर्स के घर से 2.20 लाख रुपये की चोरी

स्वास्थ्य केंद्र भरनो की एएनएम अनिता एक्का के घर दुम्बो से चोरों द्वारा शनिवार की रात दो लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 4:58 PM
an image

13 गुम 16 में पूछताछ करतीं पुलिस भरनो. स्वास्थ्य केंद्र भरनो की एएनएम अनिता एक्का के घर दुम्बो से चोरों द्वारा शनिवार की रात दो लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने घर के ग्रील का ताला तोड़कर रूम के अंदर रखे गोदरेज व बक्सा का ताला तोड़कर नकद व जेवरात की चोरी की है. अनिता ने बताया कि शनिवार को वह हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी में थी. घर में कोई नहीं था. चोरों द्वारा घर सन्नाटा पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों द्वारा गोदरेज में रखे 75 हजार रुपये नकद, एक सोने और एक चांदी का चैन, चार सेट कान के सोने का झुमका, सोने की बाली और टॉप्स शामिल है. जिसकी कीमत एक लाख 45 हजार रुपये आंकी गयी है. गहना व नकद मिलाकर कुल दो लाख 20 हजार की चोरी की गयी है. चोरी की घटना की सूचना भरनो थाने की दी गयी. सूचना पाकर एसआइ मंटू चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. अनिता एक्का द्वारा भरनो थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है.

Exit mobile version