चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मी के घर में चोरी
कार्रवाई करने की मांग
गुमला.
चुनाव कार्य में गये मतदान कर्मी गुमला थाना के तर्री निवासी राहुल कुमार जायसवाल के घर में सोमवार की रात को चोरी हो गयी. निर्वाचन कार्यालय से मोबाइल पर उपायुक्त कार्यालय से शनिवार को अपराह्न तीन बजे कॉल आया और एक घंटे में रिपोर्ट करने को कहा गया. रिपोर्ट करने की सूचना के बाद अपनी पत्नी व बच्चों को अपने पैतृक गांव घाघरा भेज दिया. शनिवार को चुनाव कार्यों से पॉलिटेक्निक कॉलेज गया. उसे रात में वहीं रोक दिया गया. रविवार को चुनाव कार्य के लिए बिशुनपुर भेज दिया गया. सोमवार को चुनाव कार्य के बाद रात में जब घर लौटा, तब देखा कि घर का ग्रिल व दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर में घर का सामान बिखरा हुआ है. घर की अलमारी में रखे नगद रुपये, जेवर, एक मोबाइल गायब पाया. लगभग डेढ़ लाख कैश व सामानों की चोरी हो गयी. मेन गेट बंद था, जिससे संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि चोर बाउंड्री फांद कर घर में घुसे थे. मंगलवार को राहुल ने गुमला थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है