टेंपो पलटा, एक दर्जन लोग घायल

घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:25 PM
an image

गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित नेशनल हाइवे स्थित स्कूल के समीप टेंपो पलट गया. इसमें टेंपो में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना में करमडीपा निवासी अंजली उरांव, यशोदा मिंज, गंगाधर उरांव, सुमंती कुमारी, अर्जुन उरांव, पूनम लकड़ा, यशोदा कुमारी समेत अन्य लोग घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी अरमई गांव से सरहुल पर्व मनाने गुमला आये थे. गुरुवार की शाम टेंपो बुक कर वापस अपने घर जाने के क्रम में काॅन्वेंट के समीप सामने से स्कूटी सवार दीपनगर के दो युवक से टक्कर हो गयी, जिससे टेंपो सड़क पर पलट गया. घायलों ने बताया कि टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे. टेंपो में लाइट भी नहीं थी. इस कारण घटना घटी. घटना में स्कूटी सवार दो युवक भी घायल हो गये, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Exit mobile version