ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
मुख्य बातें
Deoghar Mandir Live, Baba Baidnath Mandir, deoghar, baba baidyanath, Deoghar Live, Sawan Somvar 2020 Live Update : रांची : पवित्र सावन महीने (sawan somvar 2020) का आज चौथा सोमवार है. कोरोना वायरस के प्रकोप (covid-19 pandemic) के कारण इस सावन भगवान भोलेनाथ (Baba Bholenath) भक्तों को ऑनलाइन दर्शन (online darshan) दे रहे हैं. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है. सभी भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की घर से आराधना कर रहे हैं. झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath, Deoghar), दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ (Baba Basukinath, Dumka) और रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर (Pahari Baba, Ranchi) में पुजारियों ने बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. कोरोना काल (coronavirus in jharkhand ) में शिव भक्तों को वर्चुअल दर्शन (virtual darshan) दे रहे हैं. आप यदि देवघर वाले बाबा का घर बैठे दर्शन करना चाहते हैं, तो शाम 07:30 बजे से इस लिंक से जुड़ें और बाबा के दर्शन करके खुद को धन्य करें.