26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:09 pm
26.1 C
Ranchi
HomeRajyaपूर्वी सिंहभूम के पोटका सबरनगर में 150 सबर परिवारों ने किया प्रण,...

पूर्वी सिंहभूम के पोटका सबरनगर में 150 सबर परिवारों ने किया प्रण, शराब का सेवन नहीं करेंगे हम

- Advertisment -

East Singhbhum News| जमशेदपुर, दशमथ सोरेन : पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में 150 सबर परिवारों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है. रविवार (25 फरवरी) को पोटका ग्वालाकाटा पंचायत के सबरनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार द्विवेदी ने सबरनगर का दौरा किया. उन्होंने 150 आदिम जनजाति सबर परिवार से मुलाकात की.

नवविवाहित जोड़ों को अलग परिवार मानें, राशन कार्ड बनवाएं

इस दौरान सबर परिवारों ने बीडीओ से मांग की कि नवविवाहित जोड़ों को अलग परिवार मानते हुए उनका राशन कार्ड बनवाया जाए. साथ ही गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का समाधान करें. सबर परिवार से बातचीत के क्रम में बीडीओ ने सभी सबर परिवार से अपील की कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.

Also Read : Jharkhand Primitive Tribe News: चावल-नमक के सहारे जीने को मजबूर सबर आदिम जनजाति, नहीं मिलती पेंशन

बीडीओ बोले- स्वरोजगार से दूर करें कुपोषण

उन्होंने सबर परिवारों से कहा कि बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर प्रतिदिन विद्यालय भेजें. साथ ही घर के आसपास की नियमित साफ-सफाई करें. सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गाय, बकरी, भेड़, मुर्गी, बत्तख, सुअर आदि का पालन कर कुपोषण को दूर भगाएं.

  • सबर परिवारों ने हाथ उठाकर शराब का सेवन नहीं करने की ली प्रतिज्ञा
  • बीडीओ ने 150 आदिम जनजाति परिवार को स्वाच्छता के प्रति किया जागरूक

बीडीओ बोले- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं सबर

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सबर परिवारों से समाज हित में प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग देने व अन्य सबर परिवारों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने सबर परिवारों से अपील की कि वे शराब का सेवन न करें. इस पर सभी सबर महिला-पुरुष ने हाथ उठाकर शराब का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा ली.

Also Read : EXCLUSIVE: झारखंड में आदिम जनजाति की दुर्दशा: बेटे-बहू के साथ शौचालय में रहने को मजबूर गुरुवारी सबर

पोटका के सबरनगर में हुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्वागत

इससे पूर्व बीडीओ के सबरनगर पहुंचने पर सबर जनजाति के प्रधान सुशील सबर, बुधिया सबर, शिक्षक महेंद्र सबर व विष्णु सबर ने उनका स्वागत किया.

जनजातीय आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया

बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने सबरनगर में कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनजातीय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान आवासीय विद्यालय के वार्डन को आवश्यक हिदायत भी दी.

Also Read : Prabhat Khabar Special : झारखंड की आदिम जनजाति सबरों की जोखिम में जान, बारिश में ऐसे रहने को हैं मजबूर

सबर जनजाति के फुटबॉल आयोजन में शामिल हुए बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी आसपास के गांवों के जनजातीय युवकों द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच में भी शामिल हुए. बीडीओ ने यहां युवाओं से अपील की कि वे स्वरोजगार से जुड़ें. बीडीओ ने कहा कि सबर प्रकृति के सच्चे रक्षक हैं. इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना व शिक्षित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.

East Singhbhum News| जमशेदपुर, दशमथ सोरेन : पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में 150 सबर परिवारों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है. रविवार (25 फरवरी) को पोटका ग्वालाकाटा पंचायत के सबरनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार द्विवेदी ने सबरनगर का दौरा किया. उन्होंने 150 आदिम जनजाति सबर परिवार से मुलाकात की.

नवविवाहित जोड़ों को अलग परिवार मानें, राशन कार्ड बनवाएं

इस दौरान सबर परिवारों ने बीडीओ से मांग की कि नवविवाहित जोड़ों को अलग परिवार मानते हुए उनका राशन कार्ड बनवाया जाए. साथ ही गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का समाधान करें. सबर परिवार से बातचीत के क्रम में बीडीओ ने सभी सबर परिवार से अपील की कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.

Also Read : Jharkhand Primitive Tribe News: चावल-नमक के सहारे जीने को मजबूर सबर आदिम जनजाति, नहीं मिलती पेंशन

बीडीओ बोले- स्वरोजगार से दूर करें कुपोषण

उन्होंने सबर परिवारों से कहा कि बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर प्रतिदिन विद्यालय भेजें. साथ ही घर के आसपास की नियमित साफ-सफाई करें. सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गाय, बकरी, भेड़, मुर्गी, बत्तख, सुअर आदि का पालन कर कुपोषण को दूर भगाएं.

  • सबर परिवारों ने हाथ उठाकर शराब का सेवन नहीं करने की ली प्रतिज्ञा
  • बीडीओ ने 150 आदिम जनजाति परिवार को स्वाच्छता के प्रति किया जागरूक

बीडीओ बोले- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं सबर

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सबर परिवारों से समाज हित में प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग देने व अन्य सबर परिवारों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने सबर परिवारों से अपील की कि वे शराब का सेवन न करें. इस पर सभी सबर महिला-पुरुष ने हाथ उठाकर शराब का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा ली.

Also Read : EXCLUSIVE: झारखंड में आदिम जनजाति की दुर्दशा: बेटे-बहू के साथ शौचालय में रहने को मजबूर गुरुवारी सबर

पोटका के सबरनगर में हुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्वागत

इससे पूर्व बीडीओ के सबरनगर पहुंचने पर सबर जनजाति के प्रधान सुशील सबर, बुधिया सबर, शिक्षक महेंद्र सबर व विष्णु सबर ने उनका स्वागत किया.

जनजातीय आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया

बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने सबरनगर में कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनजातीय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान आवासीय विद्यालय के वार्डन को आवश्यक हिदायत भी दी.

Also Read : Prabhat Khabar Special : झारखंड की आदिम जनजाति सबरों की जोखिम में जान, बारिश में ऐसे रहने को हैं मजबूर

सबर जनजाति के फुटबॉल आयोजन में शामिल हुए बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी आसपास के गांवों के जनजातीय युवकों द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच में भी शामिल हुए. बीडीओ ने यहां युवाओं से अपील की कि वे स्वरोजगार से जुड़ें. बीडीओ ने कहा कि सबर प्रकृति के सच्चे रक्षक हैं. इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना व शिक्षित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें