गुमला : आंजनधाम के पुल में गिरने से एक की मौत, चार घायल

गुमला में रामनवमी की पूजा कर वापस लौट रहे एक परिवार की स्कूटी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई तथा 4 अन्य लोग घायल हो गए.

By Kunal Kishore | April 18, 2024 7:50 AM
an image

गुमला थाना क्षेत्र के टोटो ठाकुर मुहल्ला के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. जबकि एक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार टोटो ठाकुर मुहल्ला निवासी अर्जुन ठाकुर अपनी पत्नी, बहन सहित दो छोटे छोटे बच्चों को लेकर पूजा करने आजनधाम ग‌ए थे और वापस अपने स्कूटी में सवार होकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान आंजन धाम से उतरने के दौरान देर शाम को अनियंत्रित होकर आंजन पुल के नीचे खाई में स्कूटी सहित नीचे गिर गया. जिससे स्कूटी चालक अर्जुन ठाकुर उम्र (30) की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया

घायलों में मृतक अर्जुन ठाकुर की पत्नी निशा देबी, बहन सुरभि कुमारी को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां से उपचार करने के बाद दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना में दो छोटे छोटे बच्चे को भी गंभीर चोट लगी है. जिसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. जिनका नाम आर्यन ठाकुर उम्र लगभग 2 साल और अभिनव ठाकुर उम्र एक साल है.

Also Read : जुलूस में पहली बार दिखा नारी शक्ति का प्रदर्शन

Exit mobile version