कुआं में डूबने से वृद्ध की मौत

घाघरा की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:50 PM

घाघरा. थाना क्षेत्र के बेती पतराटोली निवासी तिजवा उरांव (60) की मौत मंगलवार की रात कुआं में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते पर घाघरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की बहू सरिता देवी ने बताया कि उसके ससुर बीते सोमवार की शाम घर से लगभग डेढ़ किमी दूर स्थित जुगनूटोली मेहमानी गये थे, जहां से मंगलवार की रात वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान शॉर्टकट रास्ता को अपनाते हुए खेत की ओर से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान बंदू कर्चा नामक जगह पर स्थित कुआं जो जमीन के बराबर सपाट है, जिसमें गिर कर डूबने से उनकी मौत हो गयी. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कुआं में डूबने से मौत की सूचना मिली थी. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version