लुंगटू गांव का मजदूर आंध्रप्रदेश से लापता

पत्नी ने पति को खोजने की गुहार लगायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:36 PM

पत्नी ने पति को खोजने की गुहार लगायी गुमला. बसिया प्रखंड के लुंगटू गांव का मजदूर फुलजेम्स तिर्की (36) अपने एक सहयोगी विकास मिंज के साथ गोवा से मजदूरी कर वापस लौटने के दौरान आधे रास्ते विजयनगरम आंध्रप्रदेश से 10 अप्रैल को लापता हो गया, जबकि विकास मिंज सही सलामत अपने घर लुंगटू गांव पहुंच कर इसकी जानकारी फुलजेम्स तिर्की के पत्नी सुनीता खेस व भाभी जुलयानी तिर्की को दी. मंगलवार को पूरे मामले को लेकर पत्नी सुनीता खेस व भाभी जुलियानी तिर्की गुमला पहुंच कर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला कार्यालय में आकर लिखित आवेदन देते हुए अपने पति को खोजने की गुहार लगायी है.

Exit mobile version