Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में उमस भरी गर्मी के बीच राहत की खबर ये है कि राज्य में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो तीन से चार दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल जायेगी. आपको बता दें कि फिलहाल पूरा पूर्वी भारत गर्मी से परेशान है.

झारखंड में एक सप्ताह से लोग उमस के कारण बेहाल हैं. तापमान तो 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही है, लेकिन गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा है. ऐसा पश्चिम में स्थित पाकिस्तान (जकोबाबाद) की ओर से आनेवाली हवा के कारण हो रहा है. जकोबाबाद में 52 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान है. इसी कारण पूरा पूर्वी भारत गर्मी से परेशान है.

Also Read: जल्द भरे जायेंगे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के रिक्त पद, सीएम हेमंत सोरेन बोले- अब दूध उत्पादन में अग्रणी बनेगा झारखंड

झारखंड में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले तीन से चार दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस कारण जल्द ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Crime News : दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर दिव्यांग व्यापारी से एक लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी भी पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हवा चल रही है. आम तौर पर मानसून में पूरब की दिशा से हवा चलती है. इसमें थोड़ा ठंडापन होता है. मानसून के फिर सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. इससे पूरब की ओर से आनेवाली हवा की गति तेज होगी और पश्चिम की ओर से आनेवाली हवा कमजोर होगी. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

Also Read: Jharkhand Unlock 5.0 News : झारखंड में Unlock 5 में भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है पाबंदी, मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं ने सरकार से की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra