ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें अगले दो से तीन दिनों में मानसून की हवा वापस हो जायेगी. इस दौरान राज्य में बारिश हो सकती है. 13 से 16 अक्टूबर तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके बाद ठंड की शुरुआत हो जायेगी.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड से मानसून की हवा अगले दो से तीन दिनों में वापस हो जायेगी. रविवार को राज्य के ऊपरी हिस्सों के कुछ जिलों से दक्षिणी पश्चिमी मानसून की हवा वापस हो गयी. इस बार देश के उत्तरी हिस्सों में मानसून समय से करीब 10-12 दिन देर से लौट रहा है.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 13-14 अक्टूबर को झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. राज्य के कोल्हान व संताल में इसका सबसे अधिक असर पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 15 और 16 अक्टूबर को भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. इसके बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा.
13 अक्टूबर को झारखंड के उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण पू्र्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 अक्टूबर को मध्य, उत्तर पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 15-16 अक्टूबर को भी झारखंड के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra