Jharkhand Crime, Gumla News, बिशुनपुर (बसंत कुमार) : गुमला जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के जोभीपाठ बाजार से लौट रही तीन बच्चों की मां के साथ निनार पाठ गांव के मनोज मुंडा व उसके तीन अन्य मित्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने मनोज मुंडा के अलावा अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ गुरदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद गुरदरी पुलिस के द्वारा एक आरोपी मनोज मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पीड़िता ने बताया कि 14 जनवरी को घर से जोभी पाठ बाजार के लिए निकली थी. बाजार से लौटने के क्रम में निनार पाठ गांव के मनोज मुंडा एवं उसके तीन साथी मेरे पीछे-पीछे आ रहे थे. जब ढंगबंधी जंगल के पास पहुंची तो अचानक वे सभी उसे जंगल की ओर ले गए और दुष्कर्म किया. इस दौरान वह बेहोश हो गई थी.

Also Read: Bomb Blast Death : झारखंड के गुमला में माओवादियों ने जंगल में बिछा कर रखे थे सीरीज बम, बम ब्लास्ट से एक महिला की मौत, एक घायल

पीड़िता के पति ने बताया कि देर रात तक उसकी पत्नी बाजार से घर नहीं लौटी तो उसे खोजने निकला तो सड़क के किनारे ढंग बंधी जंगल से कुछ युवकों की आवाज आ रही थी, तो उस तरफ जाकर देखा तो निनार पाठ के युवक जंगल की तरफ भाग निकले. वहीं उसकी पत्नी बेहोश पड़ी थी. अगले दिन आरोपी मनोज मुंडा के अलावा तीन अज्ञात लोगों पर गुरदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Also Read: Gumla News : लॉकडाउन में गांव-घर लौटे कई मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, परिजन भी हैं चिंतित, अब पुन: कर रहे पलायन

इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि गुरदरी थाना क्षेत्र में तीन बच्चे की मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया गया है जबकि एक आरोपी निनार पाठ निवासी मनोज मुंडा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra