मुख्य बातें

Jharkhand news, Coronavirus case updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन नये मामले आ रहे हैं. लेकिन, राहत की बात है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 189 हो गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 531 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,786 हो गयी है. वहीं एक दिन में राज्य में 699 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब तक इस बीमारी से 9,748 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 8,849 है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…