मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates : गुजरात के अहमदाबाद शहर से रांची के लिए 15 जुलाई से विमान सेवा शुरू होने जा रही है. विमान रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अहमदाबाद से पटना होते हुए रांची के लिए उड़ान भरेगा. शाम 3:00 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर विमान 5:20 बजे पटना पहुंचेगा. यहां से 6:10 बजे रवाना होगा और शाम 7:05 बजे रांची पहुंच जायेगा. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट रांची से रात 8:05 बजे उड़ान भरकर रात 10:05 बजे सीधे अहमदाबाद चली जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-49 पर मटिहाल पुलिया के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक अनियंत्रित मारुति कार ट्रेलर के नीचे घुस गयी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित राजस्थान कलेवालय के संचालक ने आत्महत्या कर ली है. कांके रोड स्थित होटल राजस्थान कलेवालय का संचालक कौशल शर्मा अविवाहित था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया गया है कि परिजन कौशल शर्मा को लेकर लालपुर स्थित ऑर्किड अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है. डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया. झारखंड के एक-एक जिले की अपडेट खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.