गुमला में बड़ी आपराधिक घटना टली, 4 लोग हथियार के साथ गिरफ्तार
एसपी शंभु कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शहर के पटेल चौक के समीप 4 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं. इसके बाद गुमला थाना प्रभारी को मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश मिला.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Jharkhand-police-logo-1024x576.jpg)
गुमला : गुमला पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के पटेल चौक के समीप चार आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उनके पास से तीन देसी कट्टा और 12 गोली बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार ने ये बातें रविवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि चारों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में घाघरा प्रखंड के चपका निवासी मुन्ना साहू, सूरज कुमार सिंह, शुभम कुमार और बबलू साहू शामिल हैं. इनके पास से 3 देसी कट्टा और 12 गोली बरामद किया गया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक एसपी शंभु कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शहर के पटेल चौक के समीप 4 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं. इसके बाद गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश मिला. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखकर वे चारों भागने लगे. इससे पुलिस को उनपर शक हुआ. इसके बाद सशस्र बलों ने उन व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ा.
कई अपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
गुमला पुलिस ने जब सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. तालाशी के क्रम में उनके पास से तीन देशी कट्टा, 4 303 एमएम की गोली, 3 315 एमएम की गोली समेत 12 बोर का गोली बरामद किया है. बता दें ये सभी लोग पहले आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी समेत कई अपराध में जेल जा चुके हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अलावा, पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार, हवलदार नामजद समद, हवलदार रामधन उरांव समेत कई लोग शामिल हैं.
Also Read: मेहरमा में गुमटी से 1.125 किलो ग्राम गांजा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार