Gumla Assembly Election Result 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला सीट पर बीजेपी के सुदर्शन भगत और जेएमएम के भूषण तिर्की के बीच मुकाबला हुआ. झामुमो के भूषण तिर्की यह सीट बरकरार रखेंगे या फिर सुदर्शन भगत उन्हें मात देंगे? फैसला शनिवार को होगा. इसी दिन यानी 23 नवंबर को ईवीएम को खोला जाएगा, मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम आ जाएंगे कि गुमला की जनता ने किसपर विश्वास जताया है.

गुमला विधानसभा सीट पर हुई 65.68 फीसदी वोटिंग

गुमला विधानसभा सीट पर इस बार कुल 65.68 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहा सीट 2014 में बीजेपी के शिवशंकर उरांव के कब्जे में थी लेकिन 2019 में झामुमो के भूषण तिर्की ने बीजेपी के मिशिर कुजुर को हरा कर यह सीट अपने नाम कर ली थी.

गुमला से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टी
1. भूषण तिर्कीझामुमो
2. सुदर्शन भगतबीजेपी
3.निशा कुमारी भगतजेएलकेएम
4. कुलदीप मिंजपीपुलस पार्टी ऑफ इंडिया
5.मंगल इंद्रवाररिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
6.चंद्रेर टोप्पोनिर्दलीय
7.चापा उरांवनिर्दलीय
8.धर्मा मुंडानिर्दलीय
9.प्रदीप उरांवनिर्दलीय
10.बोनाफेस कुजुरनिर्दलीय
11.महेश्वर बैगानिर्दलीय
12.मिशिर कुजुरनिर्दलीय
13.रोज मधु तिर्कीनिर्दलीय
14.विनय भूषण टोप्पोनिर्दलीय
15.सुधीराम किसाननिर्दलीय

Also Read: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Also Read: Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस