युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

घाघरा थाना के डुको गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:47 PM
an image

घाघरा. थाना क्षेत्र के डुको गांव निवासी रानी कुमारी (15) ने बुधवार की शाम घर की छप्पर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतका के पिता जल्हा उरांव ने बताया कि घर के सभी सदस्य काम से बाहर गये थे. रानी घर पर अकेली थी. देर शाम हम सभी घर आये, तो रानी का कहीं पता नहीं चला. घर में एक स्टोर रूम बनाया गया है, जहां कोई नहीं जाता था. अंत में वहां जाकर देखा गया. तो रानी फंदे के सहारे झूल रही थी. थानेदार तरुण कुमार ने कहा पहली नजर में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Exit mobile version