शराब नहीं देने पर विवाद, पति ने खाया कीटनाशक

सदर थाना क्षेत्र के जोराग गांव निवासी संतोष प्रसाद सोनी (30) ने शुक्रवार की रात सल्फास का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:50 PM
an image

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के जोराग गांव निवासी संतोष प्रसाद सोनी (30) ने शुक्रवार की रात सल्फास का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वही इलाज कर रहे कर्मियों को भारी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात युवक ने पत्नी से शराब की मांग की. पत्नी उसे एक गिलास शराब पीने को दी. जिसके बाद युवक अपनी पत्नी से और शराब की मांग करने लगा. जिस पर पत्नी ने कहा तुम्हें दवा भी खानी है. इसलिए ज्यादा शराब मत पियो. इसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने घर में रखे सल्फास की दो गोली का सेवन कर लिया.

Exit mobile version