विक्षिप्त बेटे ने की मां की पत्थर से कूच कर हत्या

पुलिस ने आरोपी बेटे संजय गोप को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:44 PM
an image

पुलिस ने आरोपी बेटे संजय गोप को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है गुमला. गुमला थाना के कलिगा गांव निवासी मुन्नी देवी (42) की हत्या उसके विक्षिप्त बेटे संजय गोप (27) ने पत्थर से कूच कर कर दी है. घटना की सूचना मिलते गुमला थाना के एसआइ मुनेश तिवारी घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये आरोपी बेटे संजय गोप को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का बेटा संजय गोप पांच वर्ष से मानसिक विक्षिप्त है. उसे दो बार कांके में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ ठीक होने पर उसे लाया गया था. लेकिन घर आने के बाद उसकी मानसिक स्थिति पुन: खराब हो गयी थी. संजय का विवाह हुआ था. लेकिन उसकी पत्नी भी उसे उसके मानसिक विक्षिप्त होने के कारण छोड़ कर चली गयी. संजय शराब व गांजा का सेवन करता है, जिसकी वजह से वह अधिक विक्षिप्त हो गया था. मंगलवार को संजय की मां ने उसे भगत के पास ले जाने के लिए खोजने निकली थी. इस दौरान महुआटोली टंगरा के समीप उसकी मां भगत के पास चलने के लिए बोली होगी. इससे आक्रोशित होकर उसने पत्थर से कूच कर अपनी मां मुन्नी देवी की हत्या कर दी.

Exit mobile version