गुमला के आरकेडी कंपनी में दो मजदूरों की मौत मामले में जीएम सहित छह कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज,जानें पूरा मामला
गुमला के रेड़वा स्थित आरकेडी कंपनी में पिछले दिनों मिक्चर मशीन में फंस कर दो मजदूरों की मौत मामले में जीएम सहित छह कर्मियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं, पुलिस ने कहा कि बार-बार सुरक्षा मानकों का पालन की हिदायत देने के बाद भी कंपनी के लोगों ने ध्यान नहीं दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/RKD-Plant-Gumla-1024x640.jpg)
Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के रेड़वा स्थित आरकेडी कंपनी के कैंप-टू में प्रतिनियुक्त एसआई ऊदल महतो ने मंगलवार को हुए दो मजदूरों की मौत के मामले में कंपनी के छह लोगों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 287, 304 व 34 के तहत गुरुवार को केस दर्ज कराया है. आरोपियों में आरकेडी कंपनी के जीएम संदीप सिंह, सीजीएम लक्ष्मण सेठी, सीजीएम अजय कुमार सिंह, एचआर कृपा सिंधु बेहरा, प्लांट इंचार्ज मनोरंजन जैना व ऑपरेटर मानस शामिल है.
क्या है मामला
दर्ज केस में कहा गया है कि 27 जून, 2023 को कैंप में काफी शोरगुल सुनकर प्रतिनियुक्त जवानों के साथ कमरे से बाहर निकलकर मजदूरों व कर्मियों से पूछताछ किया, तो पता चला कि सीमेंट मिक्चर प्लांट के मिक्चर मशीन में फंसकर दो मजदूरों की मौत हो गयी है. मिक्चर मशीन के पास पहुंचने पर देखा कि एक मजदूर को मिक्चर मशीन से निकाला गया था. जिसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरे मजदूर का शव मिक्चर मशीन में ही फंसा हुआ था. मृतक मजदूर की पहचान बिरकेरा महुआटोली के भरत गोप और मुरगू अंबाटोली के प्रदीप उरांव के रूप में की गयी.
मिक्चर मशीन में फंसकर दो मजदूरों की हुई थी मौत
पूछताछ करने पर पता चला कि प्लांट के इंचार्ज मनोरंजन जैना द्वारा मिक्चर मशीन का ब्लेड व बॉक्स की सफाई करने के लिए दोनों मजदूरों को मशीन के अंदर भेजा गया था. लेकिन, मजदूरों को बिना बाहर निकले ही वह वहां से हट गया और ऑपरेटर मानस ने बिना आदेश व जांच पड़ताल किये मशीन को चालू कर दिया. जिससे यह घटना घटी है. जबकि दोनों कर्मी को पता था कि मजदूरों के अंदर रहते मशीन चलाने से मजदूरो की मौत हो सकती है.
Also Read: गुमला : RKD कंपनी के प्लांट में दो मजदूरों की मौत, उग्र लोगों ने किया तोड़फोड़, सड़क जाम
जानें क्या है नियम
नियमतः भी कोई मजदूर मशीन के अंदर सफाई के लिए जाता है, तो इंचार्ज उसके बाहर निकलने तक वहीं खड़ा रहता है और मजदूरों के बाहर निकलने के बाद ही इंचार्ज द्वारा ऑपरेटर को मशीन चलाने का आदेश दिया जाता है. जबकि इंचार्ज मनोरंजन जैना ने मजदूरों को मिक्चर मशीन के अंदर भेजकर वहां से हट गया. मशीन ऑपरेटर मानस ने बिना किसी से पूछे या जांच किये मशीन को चालू कर दिया. जिससे मशीन में घुसे भरत व प्रदीप की मौत हो गयी.
घटना के बाद कैंप छोड़कर भागे प्रबंधन व कर्मचारी
घटना के बाद कंपनी का पूरा प्रंबधन एवं कर्मचारी कैंप छोड़कर फरार हो गया. कंपनी के किसी भी अधिकारी व कर्मी ने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाते हुए मृतकों की सुध नहीं लेकर घोर उदासीनता दिखायी है. बताया गया कि आरकेडी कंपनी के जीएम संदीप सिंह, सीजीएम लक्ष्मण सेठी, सीजीएम अजय कुमार सिंह व एचआर कृपा सिंधु बेहरा तथा अन्य कर्मियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए बार बार हिदायत दी गयी थी. लेकिन, उक्त सभी लोगों द्वारा कभी भी पुलिस प्रशासन की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण यह घटना घटित हुई है.