सेरेंगदाग माइंस के मजदूर का शव बरामद

घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:21 PM
an image

घाघरा. थाना क्षेत्र के कुगांव गांव निवासी मिशिर उरांव (50) का शव गांव के ही कुआं से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मिशिर उरांव सेरेंगदाग माइंस में मजदूरी करता था. वह घर में अकेले रहता था. उसके दो बेटे हैं, पर दोनों बाहर कमाने के लिए पूरे परिवार के साथ गये हैं. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को मिशिर घर में ताला लगा कर निकला था, जिससे बाद उसे नहीं देखा गया. घर में ताला लगा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि वह खनन क्षेत्र में ही रह गया होगा. इस कारण लोग उसकी खोजबीन नहीं कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह गांव में पूजन पाठ को लेकर कुआं में पानी लाने के लिए जब ग्रामीण गये, तो एक व्यक्ति का शव देखा गया. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव की शिनाख्त मिशिर उरांव के रूप में की गयी. घटना कैसे हुई, इसका कोई पता नहीं चल सका है. इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि सूचना के बाद कुआं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Exit mobile version