ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
मुख्य बातें
Coronavirus news update Jharkhand: झारखंड में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus New cases) के रिकॉर्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,475 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 630 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. रांची में 263, चतरा में 103, देवघर में 43, दुमका में 29, गिरिडीह में 77, गोड्डा में 47, गढ़वा में 57, गुमला में 147, हजारीबाग में 170, जामताड़ा में 49, खूंटी में 7, लातेहार में 96, लोहरदगा में 98, पाकुड़ में 54, पलामू में 127, रामगढ़ में 40, साहिबगंज में 121, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 36, पश्चिमी सिंहभूम में 210, बोकारो-धनबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले. 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के करीब पहुंच गयी है. सोमवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में 40,913 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सोमवार को पूर्वी सिंहभूम में 6 मौतों के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 416 हो गयी है. प्रदेश में 26,998 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस तरह राज्य में अब कोरोना के 13,499 एक्टिव केस हो गये हैं. ये सभी 6 मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुईं. झारखंड में कोरोना सें संबंधित अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…