मुख्य बातें

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में शनिवार (29 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,044 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हो गयी. झारखंड में शनिवार को सबसे ज्यादा 234 कोरोना पॉजिटिव केस पूर्वी सिंहभूम जिला में मिले. रांची में 139 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. बोकारो में 41, चतरा में 41, देवघर में 28, धनबाद में 19, दुमका में 65, गिरिडीह में 78, गढ़वा में 19, गोड्डा में 42, गुमला में 11, हजारीबाग में 41, जामताड़ा में 1, खूंटी में 42, कोडरमा में 35, लोहरदगा में 1, पाकुड़ में 8, पलामू में 46, रामगढ़ में 31, साहिबगंज में 26, सरायकेला में 53, सिमडेगा में 15 और पश्चिमी सिंहभूम में 28 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शनिवार की रात 8 बजे तक 1,242 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 1,071 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 148 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. रिम्स में ही 30 लोग इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हैं. रांची में 46, बोकारो में 41 और रामगढ़ में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1137 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35813 हो गयी है. 11 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 389 हो गया है. 639 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 24138 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 11286 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…