मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार (26 जुलाई, 2020) को रांची और कोडरमा में 1-1 व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. वहीं, राज्य के सभी 24 जिलों से कोरोना के कुल 457 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे ज्यादा 96 मामले रांची के हैं. चतरा, पूर्वी सिंहभूम से 28-28, गढ़वा से 17, दुमका से 12, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 9, गुमला से 38, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 5, खूंटी से 4, कोडरमा से 58, लातेहार से 3, पाकुड़ से 4, पलामू से 5, रामगढ़ से 6, रांची से 96, साहिबगंज से 16, सरायकेला से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 34, बोकारो, देवघर से 1-1, धनबाद से 2 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित केस 8,349 हो गये हैं.