मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में 18 जुलाई को अब तक 53 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 19 लोग मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में संक्रमित पाये गये हैं, तो 11 लोग रिम्स में. कोडरमा में 8, चतरा में 7, रामगढ़ में 6 और पलामू में 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में ट्रूनेट मशीन से की गयी जांच में यह रिपोर्ट सामने आयी है. शनिवार को ट्रूनेट मशीन से रिम्स में 451 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 387 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 11 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5117 पहुंच गया है. अब तक 2577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की कोरोना से मौत हो चुकी है. चाईबासा के एक बुजुर्ग की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…