मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में रविवार (5 जुलाई, 2020) को अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. 24 घंटे के दौरान लोहरदगा में 10, रांची में 5, कोडरमा में 3, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, सिमडेगा में 2-2 एवं गिरीडीह, खूंटी और देवघर में 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस दौरान सिमडेगा में 3 और रांची में 2 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी गये. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 2782 हो गयी है. प्रदेश में अब तक 19 लोगों की कोविड19 से मौत हो चुकी है, जबकि 2045 लोगों ने इस बीमारी को मात दे दी है. पूरे झारखंड में इस वक्त 718 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग कोविड19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.