मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपुरी के एक अपार्टमेंट में रहने वाला बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला, तो सोसाइटी के लोगों ने उसे फ्लैट से बाहर निकाल दिया. बैंककर्मी को गेट से बाहर निकालने के बाद गेट में ताला जड़ दिया. काफी देर तक यह बैंककर्मी एंबुलेंस के आने का इंतजार करता रहा. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4815 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है. अब तक 2513 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2263 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…