एमडीएम बनाने के दौरान जले रसोइया के हाथ व पैर
रसोइया माधुरी देवी का समुचित इलाज कराने की मांग
गुमला. राजकीय बालक मवि पालकोट में मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान रसोइया माधुरी देवी के हाथ व पैर आग से झुलस गये. रसोइया माधुरी देवी किचेन में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बना रही थी, तभी गैस के पाइप से गैस लीक करने लगा और उसमें आग लग गयी व रसोइया के हाथ व पैर झुलस गये. इधर, झारखंड प्रदेश रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने पीड़िता रसोइया माधुरी देवी की मदद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता रसोइया माधुरी देवी का समुचित इलाज नहीं कराया जाता है, तो संगठन किसी भी तरह का आंदोलन करने को बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है