ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
Complete Lockdown In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना संक्रमण पर रोक को लेकर झारखंड में कंप्लीट लॉकडाउन है. शनिवार की शाम (4 बजे) से सोमवार की सबह (6 बजे) तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा है. इस दौरान कुछ रियायतों के साथ बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. आज रविवार को सुबह से ही पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है. रांची में जहां लोग बच्चों के साथ दूध लेने निकले, वहीं गिरिडीह में कंप्लीट लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीण मछली पकड़ने तालाब पहुंच गये थे. बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ा.
झारखंड में कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों के पालन को लेकर सुबह से ही पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है. इस दौरान बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. इसके बाद भी लोग रांची में सड़कों पर निकले. बच्चों के साथ दूध लेने के लिए नागा बाबा खटाल पहुंचे. कई लोग वाहन से आवागमन करते दिखे. सोमवार सुबह छह बजे के बाद सारी दुकानें खुल जायेंगी.
कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि से जुड़े कार्य पर भी कोई रोक नहीं है. मेडिकल शॉप, डाग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, रसोई गैस, रेस्तरां से होम डिलिवरी की छूट, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, हाइवे पर ढाबा और मालवाहक वाहनों को छूट है.
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खूंटी पुलिस के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कंप्लीट लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार खूंटी पुलिस के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र में संपूर्ण लॉक डाउन का अनुपालन कराया जा रहा है। @HemantSorenJMM @JharkhandPolice @DCkhunti pic.twitter.com/n58vyCA1Z3
— Khunti Police (@khuntipolice) June 13, 2021
झारखंड के पलामू में सड़कों पर सन्नाटा दिखा.
झारखंड के रामगढ़ जिले में कंप्लीट लॉकडाउन का नजारा ऐसा दिखा.
झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में कंप्लीट लॉकडाउन का नजारा ऐसा दिखा.
Posted By : Guru Swarup Mishra