ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
Jharkhand news: गुमला के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. इसके लिए गुमला जिला की पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की विशेष नजर है. वहीं, शरारती तत्वों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. मंगलवार को गुमला के एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम के समीप पहुंचे. स्थानीय थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था व सुरक्षा की जानकारी ली. इधर, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने भी जाेर रहेगा.
इधर, गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट है. सभी पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी थाना प्रभारियों को हर गतिविधियां व सूचना पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की भी अपील की गयी. उन्होंने लोगों से बेखौफ होकर नववर्ष की खुशी मनाने की अपील की है. साथ ही छेड़खानी करने, बदमाशी करनेवाले लोगों के खिलाफ सभी थानेदारों को कार्रवाई करने के लिए कहा है.
एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने थानेदार से कहा है कि कोई भी सूचना मिले. तुरंत उसपर कार्रवाई करें. चैनपुर के एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने प्रखंड के नवगाई डैम का भ्रमण किये. साथ ही आसपास के माहौल की जानकारी लिये. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आप लोग खुशनुमा माहौल में पिकनिक मनाये. कोई भी सूचना हो तो पुलिस को दें. बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बाघमुंडा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही लोगों से कोई भी सूचना तुरंत देने के लिए कहा.
पिकनिक स्पॉटों में कहीं कोई परेशानी हो, तो इसके लिए गुमला जिला की पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी किया है. एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन का नंबर जारी कर लोगों को कोई भी सूचना देने के लिए कहा गया.