पिकअप की टक्कर से ऑटो पलटा, छह घायल

घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:43 PM
an image

गुमला. थाना क्षेत्र के अरमई नेवाटोली के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से सवारी लदा ऑटो वाहन पलट गया, जिसमें ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक सोसो निवासी दिनेश सिंह, कांशी टोली निवासी बुधमनी देवी, जबुआ उरांव, घांसी उरांव, चेटर निवासी रंजीत तिर्की, सोमारी देवी शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Exit mobile version