तीन लाख की ठगी का आरोपी गिरप्तार, जेल

जेल

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:53 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी सह तेलगांव गांव निवासी जयमंगल उरांव को गुप्त सूचना पर सोमवार की देर शाम उसके घर से गिरफ्तार किया. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. यह जानकारी देते हुए एसआइ विनय कुमार महतो ने बताया कि जनवरी 21 का मामला है. आरोपी ने किसी से जमीन देने के नाम पर तीन लाख रुपये लिए थे. लेकिन उक्त जमीन को उसने किसी दूसरे को बेच दिया. इसके बाद पैसा देने वाले खरीदार को पैसा वापस नहीं कर रहा था. इसके बाद उसने थाना में आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version