पंसस की बैठक में नदारद रहे जेइ, पूछा जाएगा स्पष्टीकरण

पिछले पंचायत समिति की बैठक की हुई समीक्षा, इसके बाद नये मुद्दों पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:23 PM
an image

पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख अवधेश साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम पिछले पंचायत समिति के बैठक की समीक्षा की गयी. तत्पश्चात नये मुद्दों पर चर्चा की गये. बैठक के दौरान प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गयी. सदस्यों ने 15वें वित्त और मनरेगा योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी. क्षेत्र में कालाजर, मलेरिया, कुष्ट बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. कस्तूरबा की वार्डन द्वारा गर्मी के दिनों में बोरिंग सुख जाने की समस्या से रूबरू कराया गया. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अबुआ आवास स्वीकृति की सूची उपलब्ध कराये जाने की मांग की साथ ही पंचायत में लंबित योजनाओं को पूर्ण कराये जाने की मांग की. पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पथरगामा पी एचइडी विभाग के जेइ रूपेश कुमार, पथरगामा बीसीओ पुष्पा कुमारी, बिजली विभाग एवं कर्मियों का स्पष्टीकरण निर्गत करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बीपीआरओ सुदर्शन कुमार, एमओ अजय जयसवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज कुमार झा, मुकेश मंडल, उपप्रमुख गायत्री देवी, पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version