भारत फाइनांस कर्मी से डेढ़ लाख की छिनतई, टैब भी उड़ाया

देवदांड़ व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा में दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:31 PM

गोड्डा जिले में भारत फाइनांस के कर्मी व एजेंट के साथ शुक्रवार को छिनतई की वारदात हुई है. कर्मी से अज्ञात अपराधियों द्वारा लगभग 1.50 लाख रुपये सहित टैब आदि की भी छिनतई की गयी है. जानकारी के अनुसार एजेंट भारत फाइनांस के दिए गए महिला समूहों के सदस्यों से वसूली कर हंसडीहा की ओर लौट रहा था. घटना देवदांड़ व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलडीहा के समीप हुई है. फाइनांस कर्मी के नाम का पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है. लेकिन कर्मी के बताये गये स्थान पर पुलिस ने जांच पड़ताल किया. पूरे मामले को लेकर मुफस्सिल थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि जिले में भारत फाइनांस के कर्मी के साथ छिनतई की कोई नयी घटना नहीं है. इसके पहले भी कई बार कर्मी के साथ छिनतई की घटना हुई है. ज्यादातर मामला देवदांड़, मुफस्सिल व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में हुई है. कुछ मामले में कर्मियों की संलिप्तता भी उजागर हुई है. तकरीबन सात साल पहले देवदांड़ थाना क्षेत्र में ही भारत फाइनांस के कर्मी के साथ छिनतई हुई थी, जिसमे कर्मी की मिलीभगत उजागर हुई थी. इसमे टैब आदि को भी जला दिया गया था. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की थी. इस मामले में भी पुलिस एजेंट के टैब का लोकेशन खंगालने में जुट गयी है. कर्मी को घटनास्थल पर ले जाकर जांच पड़ताल किया गया है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं मामला गलत तो नही हैं. थाना प्रभारी कृष्णा साहा ने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया. बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version