सुंदर डैम का होगा सौंदर्यकरण, पर्यटन को लिए किया जायेगा विकसित : डीसी
डैम के इको टूरिज्म भवन कैचमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-03T19-31-27.jpeg)
बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम का निरीक्षण डीसी जीशान कमर ने किया. डीसी ने कहा कि इस डैम को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही इसका बेहतर रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सुंदर डैम में पार्क निर्माण, बाउंड्री वॉल, झूला, कनेक्टिंग ब्रिज, इको टूरिज्म विलेज, भवन, निर्माण पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले को पर्यटन के विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श भी किया एवं सुंदर डैम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी लिये. डैम के इको टूरिज्म भवन कैचमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवं पहाड़ के ऊपर चढ़कर बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डैम का किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. इसके लिए प्रखंड प्रशासन सिंचाई विभाग के अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है. पर्यटन के लिए जिले का यह बेहतर स्थान है. यहां पर झारखंड बिहार बंगाल के साथ-साथ कई राज्य के पर्यटक आते रहते है. इस जगह पर स्वरोजगार को प्रोत्साहन दिया जाएगा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. मौके पर डीएफओ पवन बाघ अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू एसडीओ गोड्डा बैद्यनाथ उरांव एसडीओ महागामा आलोक वरुण केसरी, पंकज कुमार ,सरवन राम, अभय कुमार झा ,कंचन कुमारी भदोलिया ,प्राण महतो, बीडियो मिथिलेश कुमार सिंह अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है