चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बिहार के संहौला थाना क्षेत्र से किया बरामद

गिरफ्तार किये गये चोर के साथ पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:03 PM
an image

हनवारा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में शादी कराने आये एक पंडित जी की बाइक चोरी कर ली गयी. चोरी गयी बाइक को हनवारा थाना की पुलिस ने बिहार के संहौला थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. बरामद बाइक का नंबर जेएच 17 आर 8296 है. चोरी की बाइक को लेकर हनवारा थाना में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बाFक की खोजबीन शुरू की, जिसके बाद पुलिस को बिहार के सन्हौला थाना क्षेत्र में बाइक मिलने की सूचना प्राप्त हुई. छापेमारी के लिए स्वयं थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने संहौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में छापेमारी कर बाइक चोर सत्यम कुमार पिता दिलीप कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया और चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया. चोर के पास से पुलिस ने एक मास्टर चाबी व मोबाइल भी बरामद किया है. चोर द्वारा पहले भी बाइक की चोरी की गयी है. पुलिस ने आरोपी को पकड कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version